EPaper SignIn

हिमाचल - कोराेना से बचाव के लिए शिशु रोग ओपीडी रैन बसेरा में स्थापित
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



 

 

 

हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर - कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की शिशु रोग ओपीडी नगर परिषद के रैन बसेरा में स्थापित की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज परिसर में उमड़ने वाली भीड़ से बच्चों को बचाने के लिए इन्हें अलग से अस्पताल परिसर से बाहर ओपीडी का प्रावधान किया है।

शिशु रोगों के लिए अब अभिभावक अस्पताल परिसर के साथ लगते नगर परिषद के रैन बसेरा में आ सकते हैं। यहां इससे पूर्व मेडिसिन विभाग की ओपीडी स्थापित की गई थी। करीब 15 दिन पहले मेडिसिन ओपीडी को उसके पुराने स्थान पर ही वापस शिफ्ट कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज परिसर की शिशु रोग ओपीडी के साथ मनोचिकित्सा की ओपीडी व सामने मेडिसिन ओपीडी है। यहां सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है और मेडिसिन ओपीडी के रोगियों की कतारें शिशु रोग ओपीडी के बाहर तक लगती हैं। इससे संक्रमण का खतरा रहता है। इस के मद्देनजर कॉलेज प्रबंधन ने इसे रैन बसेरा में शिफ्ट किया है।

हालांकि, रैन बसेरा में कोरोना टीकाकरण भी होता है और टीकाकरण के लिए यहां भी भीड़ उमड़ती है। जिस दिन यहां टीकाकरण होगा, उस दिन शिशु रोग ओपीडी में आने वाले मरीजों व तीमारदारों को भीड़ से बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला रिपोर्टर रतन चंद की रिपोर्ट
ID : 151049876
Date 30/07/2021


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात