EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सडक़ सुविधा को तरस रहे हैं
  • 151154225 - SANJIV KAMAL 0 0
    28 Jul 2021 18:15 PM



हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत आने बाले नादौन उपमण्डल की रंगस पंचायत के गांव वन्न, जंदली गुजरां, जंदली राजपूतां व ब्लौन के लोग सडक़ सुविधा को तरस रहे हैं । नेशनल हाईवे थाईं मोड़ से इन पांच गांवों को  करीब तीन किलो मीटर कच्ची सडक़ का निमार्ण लोक निमार्ण विभाग द्वारा किया गया है लेकिन सडक़ निकालने के बाद सरकार ने आज तक सुध नहीं ली है। पिछले करीब 40 वर्षो से गांव वासी स्वयं ही इस सडक़ का रखरखाब करते हैं । सरकारों से आज तक सिवाये आश्वाशन के कुछ नहीं मिला । जिसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। यह बात गांव वासियों फांदी खां, पीर मोहम्मद, संजीव कुमार, अमर सिंह, अजय कुमार, लियाकतली, शौकतअली, अजीज खां विरेंदे कुमार आदि  ने कहा कि वर्ष 1967-68 में सरकार ने जंगल से पेड़ों का कटान करवाकर सडक़ का निर्माण करवाया था।  उसके बाद गांव वासी ही इस सडक़की रिपेयर करते रहे । उन्होंने कहा किजब भी चुनाव का समय आता है तो पंचायत प्रतिनिधि से लेकर  विधायक, सांसद तक आश्वाशन देकर चले जाते है परन्तु उसके बाद कोई सुध नहीं लेता है । अगर इन पांच गांवों में कोई अचानक बीमार हो जाता है या फिर किसी गर्ववती महिला डिलीवरी होनी हो तो गांव वासियों को पालकी के सिवा और कोई साधन नहीं है ।

 

उन्होंने कहा कि सरकारों से कई बार गांव वासियों ने इस सडक़ को पक्का करने की गुहार लगाई परन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।  लगभग 200 मीटर सडक़ जो कुछ साल पहले विभाग ने पक्की की थी वो भी उस स्थान पर मेडिकल कॉलेज बनने के कारण बंद कर दी गई है । उस जगह पर मेडिकल कॉलेज बालों ने सडक़ का नामो निशान ही मिटा दिया है । उस जगह को करीब10 मीटर उंचाई तक मिट्टी से भर दिया गया है जिसके चलते पांच गांवों का सम्पर्क अब पुरी तरह से टूट गया है । उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव 2014 से पहले डीएफओ हमीरपुर ,एसडीओ पीडब्ल्यूडी नादौन आर ओ वन विभाग नादौन ने  गांव वासियों से मीटिंग की तथा जल्दी सडक़ पक्का करने का आश्वाशन दिया परन्तु सात साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया। हलांकि गांव वासियों ने इस कार्य को करवाने के लिए विभाग द्धारा मांगे गए कागजात आदि की औपचारिकताएं जैसे एनओसी,वन क्मेटिया, पंचायत के प्रस्ताव सडक़ की नापनपाई तथा पटवारी से पर्चा ततीमा बगैहरा की पूरी कर दी थीं। उसके बाद डीसी हमीरपुर द्वारा कंपलीट प्रोसेस का प्रमाण पत्र जारी किया था उसका क्या हुआ और कहाँ गया । उन्होंने चेताया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में सरकार इसका खामियाजा भुतने के लिए तयार रहे । id 151154225 थाना नादौन से संजीव कमल की रिपोर्ट



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित