EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राजेश शर्मा डॉक्टरेट कि उपाधि से सम्मानित
  • 151127425 - JAYANT PORWAL 0 0
    28 Jul 2021 14:43 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इण्डिया क्षेत्रीय संवाददाता झालरापाटन जयन्त पोरवाल की रिपोर्ट 151127425

राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत बडली चबूतरा निवासी राजेश शर्मा को इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ने पहले दीक्षांत समारोह के मौके पर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। दीक्षांत समोराह जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क,आमेर में कल शाम सम्पन्न हुआ । इस दौरान मणिपाल यूनिवर्सिटी डीन, प्राची गौर, मंलं ग्रुप चैयरमेन, आई.आई.यु. फाउंडर निदेशक पीयूष पंडित और विभिन्न प्रान्त से आये गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । डॉ राजेश शर्मा के शोध का विषय रिकेट्स (सुखा रोग) कारण और निवारण था। डॉ राजेश शर्मा का सम्मान सम्पूर्ण झालरापाटन के लिए एक गौरव का क्षण हैं। वर्तमान में भाजपा के ज़िला महामंत्री पद पर कार्यरत राजेश शर्मा झालरापाटन नगरपालिका के पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुके है और ज़िले में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी अलग पहचान रखते है।

 



Subscriber

187946

No. of Visitors

FastMail