EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कमजोर नेत्र वाले चालक चला रहे हैं बसें, आठ को ड्यूटी से हटाया गया
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    27 Jul 2021 21:17 PM



मुरादाबाद। नेत्र कमजोर वाले चालक रोडवेज की बसों को चला रहे हैं। नेत्र परीक्षण में खुलासा होने के बाद आठ चालकों को ड्यूटी से हटा द‍िया गया है। उन्‍हें आगे इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मुरादाबाद बस डिपो के अड्डे पर नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 30 से अधिक चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया था। इसमें आठ चालकों में दृष्टि दोष पाया है। इन चालकों को दूर की वस्तुओं को देखने में परेशानी होती है। नेत्र परीक्षण करने आए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सलाह दी क‍ि तत्काल इन चालकों से बसों का संचालन बंद करवा दें। इन्‍हें ज‍िला अस्पताल भेज दें, आंखों की जांच कर इलाज किया जाएगा। रोडवेज प्रबंधन ने तत्काल आठ चालकों को ड्यूटी से हटाकर इलाज कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा 22 चालक और परिचालकों की आंखों में मामूली कमी पाई गई। उनके चश्‍मे का नंबर बदलने की सलाह दी गई। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर में 30 चालकों का कोरोना की जांच के लिए नमूने भी लिए गए हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करने को लेकर जांच की। टीम ने वाहन चालकों को सड़क के किनारे के स्थान पर ढाबे की पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के बारे में जानकारी दी और कई वाहन चालकों का चालन भी किया गया। परीक्षण करने में चिकित्सक डा. अमित अम्बेडकर, डा. शुजम, राहुल वर्मा, कुलदीप कुमार की टीम शामिल थे। इस अवसर पर एआरएम (मुरादाबाद डिपो) संदीप कुमार नायक, एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह, अनिल कुमार, एआरएम (पीतल नगरी) शिव बालक, एके सिंह, लोकश कुमार शर्मा, कपिल रस्तोगी प्रमुख रुप से उपस्थित थे। इस समय यातायात पु‍लिस भी वाहन चालकों को जागरूक करने का काम कर रही है। 



Subscriber

187555

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश