EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रेलवे जमीन पर हो रहे निर्माण को रुकवाया तबेला होगा जमीदोज
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    26 Jul 2021 21:10 PM



सहोदरपुर मोहल्ले के रेलवे तालाब पर अतिक्रमण कर किया है कब्जा

शिकायत पर आरपीएफ को लेकर पहुंचे अधिकारियों ने निर्माण कार्य रुकवाया

F.N.I विशाल रावत ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। रेलवे की बेशकीमती जमीन को कब्जा किये लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई की है। सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों और तबेले को जमीदोज करने का निर्णय लिया गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने एक मकान के निर्माण कार्य को फौरन रुकवा दिया। कब्जे का मालिकाना दस्तावेज मांगा हैं। अगर जांच आगे बढ़ी तो मुहल्ले में बने दर्जनों मकान अतिक्रमण की जद में आ सकते हैं। आज की कार्यवाई से मोहल्ले वालों की टेंशन बढ़ गई है।एमडी खान नाम के किसी सख्स ने रेल मंत्रालय को ट्वीट किया है कि रीवर डेल पब्लिक स्कूल के पीछे रेलवे की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। साथ में एक तबेले का वीडियो भी पोस्ट किया है। ट्वीट के बाद हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार यह ट्वीट रेल के अधिकारियों के पास जांच पड़ताल के बाद विधिक कार्यवाई के लिये भेज दिया गया। प्रतापगढ़ में इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ को भी ट्वीट मिला। बताया जाता है कि आईओडब्लू मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीताराम गली में मुकेश के मकान में पीछे की तरफ तालाब की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को फौरन रुकवा दिया गया। उसके पहले एक तबेला दिखा। पीछे से देखा गया तो पता चला कि यह भी रेलवे की जमीन पर ही बना हुआ है। अब रेलवे के अधिकारी तबेले को ध्वस्त करने की तैयारी में है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ एक्शन हो सकता है। आईओडब्ल्यू के अनुसार तालाब अतिक्रमण की जद में आने वाले भवनों को चिन्हित कर उनको नोटिस दी जायेगी। जो अस्थाई निर्माण हुआ है। उसको फौरन ध्वस्त किया जायेगा। एक दो दिन में ध्वस्तीकरण दस्ता तबेले को गिराने आयेगा। उन्होंने बताया कि एक मकान का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। नोटिस दी गई है। बाकी लोगों को भी नोटिस जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने रेलवे के अधिकारियों को ट्वीट कर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की है। जिस पर कार्यवाई की जा रही है।



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail