EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चाय विभाग ने दिया चाय की खेती का प्रशिक्षण
  • 151121586 - ANUP KUMAR 0 0
    24 Jul 2021 19:19 PM



चाय विभाग ने दिया चाय की खेती का प्रशिक्षण

 

हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर सदर हमीरपुर के अंतर्गत आने बाली दी हरे कृष्णा मेडिकल हर्बल सहकारी सभा काले अंब के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कृषि विभाग पालमपुर के साथ चाय विभाग से डॉक्टर सुनील पटियाल, डॉक्टर जयदेव शर्मा व प्यार चंद द्वारा ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दी हरे कृष्णा मेडिकल हर्बल सहकारी सभा काले अंब के 30 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विभाग के अधिकारियों द्वारा चाय की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व चाय का बगीचा लगाने संबंधी प्रशिक्षण के तौर पर जानकारी मुहैया करवाई गई। विभाग द्वारा 1000 चाय के पौधे किसानों को वितरित किए गए एवं गौशाला परिसर में भी इनका रोपण किया गया। id 151121586 सदर हमीरपुर से अनूप कुमार की रिपोर्ट



Subscriber

187946

No. of Visitors

FastMail