EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जन्धरू कलां गांव की बेटी तमन्ना ने किया हिमाचल का नाम रोशन
  • 151121586 - ANUP KUMAR 0 0
    24 Jul 2021 17:36 PM



जन्धरू कलां गांव की बेटी तमन्ना ने किया हिमाचल का नाम रोशन

 

 

हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर सदर हमीरपुर के अंतर्गत आने बाली  अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट अवाहदेवी में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामभज, रामदिता और जयसिंह ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ शरीर बनाने और गंदी संगत से दूर रहने का संदेश दिया। टाइगर अकादमी के संचालक मास्टर डीके ने बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि आत्मरक्षा एक ऐसी शैली है जिससे आम आदमी सारी उम्र आत्मनिर्भर बना रहता है। 

 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने छात्रों की काफी तारीफ की। मुख्य अतिथि रामभज सेवानिवृत्त उप निदेशक शिक्षा ने अकादमी को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी भेंट की जिस पर मास्टर डीके ने उनका धन्यवाद किया और ब्लैक बेल्ट बनने पर तमन्ना को बधाई दी। इसके साथ ही कार्तिक, शिवांश और शालिनी को ग्रीन बेल्ट भी प्रदान की गई। id 151121586 सदर हमीरपुर से अनूप कुमार की रिपोर्ट



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail