EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है।जानिये अपनी राशि|
  • 151108338 - VIMLESH KUMAR 0 0
    24 Jul 2021 05:15 AM



मेष

24-07-2021

भाग्य आज आपके साथ है। आज रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। पराक्रम और उत्साह में वृद्धि रहेगी। काम में मन लगेगा और मेहनत के अनुसार परिणाम भी आएगा। इस समय पूरे दिल से किया हुआ कोई भी कार्य परिणाम अवश्य देगा। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को या शिक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। पुरुष जातकों को स्त्रियों से और स्त्री जातकों को किसी पुरुष से बहुत सार्थक सहयोग मिलेगा।


भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

भाग्यशाली संख्या : 3

भाग्यशाली रंग : हल्का पीला



---------------------------------------

वृष
24-07-2021

आज आप अपने दोस्तों के जीवन में कोई महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। आपके दोस्त आपसे किसी जरूरी काम के लिये मदद मांग सकते हैं। आप भी उनकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। आपके पॉजिटिव व्यवहार को देखकर जीवनसाथी आपसे खुश रहेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। आपको किसी सरकारी काम के लिये पार्ट टाइम जॉब मिल सकती है। छात्र अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनायेंगे। आपका पढ़ाई में पूरा ध्यान लगा रहेगा। आपको सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए, आपका व्यवहार पॉजिटिव बना रहेगा।


भाग्यशाली दिशा : उत्तर

भाग्यशाली संख्या : 5

भाग्यशाली रंग : हरा रंग



---------------------------------------

मिथुन
24-07-2021

जल्दबाजी में कोई काम न करें। पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी। आपका फालतू खर्चा हो सकता है। नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं। पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी। सेहत को लेकर लापरवाही न करें। ऑफिस या वर्क प्लेसपर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं। पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं।


भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

भाग्यशाली संख्या : 7

भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग



---------------------------------------

कर्क
24-07-2021

आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा, जो व्यक्ति विद्यार्थी हैं उनको शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता हासिल होगी। आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। सामाजिक प्रसंगों में सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। धार्मिक यात्रा का भी योग है। आप थोड़े चंचल रहेंगे। माता का सुख मिल सकता है। आज आप किसी से विवाद ना करें। नौकरी में तनाव की स्थिति बन सकती है।


भाग्यशाली दिशा : पूर्व

भाग्यशाली संख्या : 4

भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग



---------------------------------------

सिंह
24-07-2021

किसी पुरानी बात को लेकर सहयोगियों से बहस हो सकती है, अत: सावधानी से काम लेकर विवादों को टालें। निजी जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। बेहतर होगा आप अपने जीवनसाथी की सोच को समझने का प्रयास करें। बात का बतंगड़ न बनाएं। खान—पान पर भी संयम रखें। प्रेम संबंधों के सन्दर्भ में आज का दिन अनुकूल है, लेकिन आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रह सकते हैं।


भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

भाग्यशाली संख्या : 2

भाग्यशाली रंग : भूरा रंग



---------------------------------------

कन्या
24-07-2021

स्टूडेंट्स के लिये आज दिन बहुत ही फेवरेबल रहेगा। कठिन विषयों को दूसरे तरीके से समझने की कोशिश करेंगे। आपकी कोशिशें सफल होंगी। अगर आप ज्वैलरी का बिजनेस करते हैं, तो आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। अगर आप घर के किसी फंक्शन के लिये कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आज खरीद सकते हैं। दिन अच्छा रहेगा। परिवार में सब लोग आपसे खुश रहेंगे। आप बच्चों के किसी कार्य में उनकी मदद कर सकते हैं। मां सरस्वती के आगे घी का दीपक जलाएं, आपके लिये दिन फेवरेबल रहेगा।


भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

भाग्यशाली संख्या : 9

भाग्यशाली रंग : गहरा लाल



---------------------------------------


तुला
24-07-2021

नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है। आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं। आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं। अपनेफायदे की चिंता जरूर करें। दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें।लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है। लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें। किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें।


भाग्यशाली दिशा : उत्तर

भाग्यशाली संख्या : 7

भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग



---------------------------------------

वृश्चिक
24-07-2021

कार्यक्षेत्र में मित्र लाभदायी बन सकते हैं। सेहत के लिए आज का दिन सामान्य रह सकता है। ग़ुस्से का उफ़ान रोक पाना बहुत मुश्किल है लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें। आज परिश्रम की अपेक्षा कम फल मिलेगा फिर भी कार्य के प्रति आप की निष्ठा में कमी नहीं आ पाएगी। नयी प्रॉपर्टी खरीदने की सम्भावना है। आर्थिक समृद्धि तभी संभव है जब आप जीवन में थोड़ा धैर्य और सूझ बूझ से निवेश करें। आज आप पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं।


भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

भाग्यशाली संख्या : 8

भाग्यशाली रंग : नीला रंग



---------------------------------------

धनु
24-07-2021

व्यावसायिक एव व्यापारिक सन्दर्भ में आज आपके लिए नए संपर्क बनाने का एक अनुकूल समय है। पूर्व के चले आ रहे प्रेम सम्बन्ध और परिपक्व हो सकते हैं। कुछ जातकों के जीवन में प्रेम आज दस्तक दे सकता है। किसी बात को लेकर पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है। विवाहित जोड़े पितृत्व मार्ग की ओर कदम बढ़ा सकतें हैं। आप में से कुछ संतान के विकास और खुशी का आनंद लेंगे। बुजुर्गों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।


भाग्यशाली दिशा : पूर्व

भाग्यशाली संख्या : 9

भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग



---------------------------------------

मकर
24-07-2021

आज आपको अपनी जीवनशैली पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही खाने के मामले में ज्यादा उत्तेजित होने से आपको बचना चाहिए। आपकी सेहत में कुछ गड़बड़ हो सकती है। बिजनेस में कोई फैसला लेने में आपको परेशानी महसूस हो सकती है। कोई दोस्त आपकी मदद कर सकता है। परिवार में स्थिति ठीक रहेगी। पहले से चल रहा कोई विवाद दूर होगा। बच्चों को अपने एग्जाम पर ध्यान देने की जरूरत है। टीचरों से भी सहयोग बनाये रखें। पक्षियों को दाना डालें, आपकी सेहत ठीक रहेगी।


भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

भाग्यशाली संख्या : 5

भाग्यशाली रंग : हरा रंग



---------------------------------------

कुंभ
24-07-2021

आर्थिक तंगी खत्म होगी। इनकम और खर्चा बराबर रहेगा। ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे। आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है। अचानक धन लाभ हो सकता है। अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है। संतान सेकोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं। कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे। आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे। विवाहित लोग अपने जीवनसाथी के साथ उचित व्यवहार रखें और संवादहीनता को ना पनपने दें अन्यथा वैचारिक मतभेद हो सकता है।


भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

भाग्यशाली संख्या : 1

भाग्यशाली रंग : हरा रंग



---------------------------------------

मीन
24-07-2021

आज आप वाणी में मधुरता लाने का प्रयास करें। पड़ोसी से कुछ वाद-विवाद हो सकते हैं, इसलिए गणेश जी आज के दिन आपको सावधान रहने की सलाह देते हैं। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। अपनी कंपनी से सम्बंधित कोई अहम फैसला आज आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। करियर कार्यक्षेत्र और बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना बन रही है।


भाग्यशाली दिशा : पूर्वोत्तर

भाग्यशाली संख्या : 3

भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग



-------------------------------------



Subscriber

187485

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित