EPaper SignIn

विद्युत विभाग द्वारा 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



 उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आज हल्द्वानी में एक बैठक की गई,जिसमें 26 जुलाई 2021 को देहरादून में होने वाली विशाल रैली का आयोजन में प्रतिभाग करने के संबंध में चर्चा की गई।और आवाहन किया गया कि सभी लोग 26 तारीख को विभिन्न स्थानों /डिवीजनों से देहरादून पहुँचकर एक विशाल रैली में प्रतिभाग करेंगे, और 27 जुलाई 2021 तारीख की मध्य रात्रि यानी 28जुलाई से पूर्ण हड़ताल (tool down)को सफल बनाने में सहयोग करेगे। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों और आला अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के समस्त सरकारी विभागों में 2005 से पेंशन योजना बंद की गई है जबकि ऊर्जा निगम में 2000 से ही पेंशन योजना उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड बनते ही खत्म कर दी गई है जो कि कार्मिकों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया है! जोकिइस संबंध में 2017 को ऊर्जा सचिव माननीय राधिका झा महोदया से हुई वार्ता के क्रम में ऊर्जा सचिव द्वारा श्री कर्मचारी संगठनों को आश्वस्त किया था कि आपकी सभी मांगें जायज हैं और जल्द से जल्द एक कमेटी बनाकर आपकी समस्या का निवारण करा दिया जाएगा और जो समस्या शासन स्तर की है उसको वर्ष हुई शासन से वार्ता कर स्थान कराएंगे जबकि ऐसा कुछ भी नहीं किया गया! क्योंकि प्रमोशन टाइम स्केल ऐसे वेतन विसंगतियां आदि का निस्तारण मैनेजमेंट स्तर से ही किया जा सकता था और है परंतु मैनेजमेंट किसी भी कर्मचारी की समस्या को ध्यान नहीं दे रहा है और रात दिन सेवा करने वाले कर्मचारियों से ही बिजली के बिल की वसूली शुरू कर दी गई है जबकि कर्मचारियों को बिजली यूपी के जमाने से मुक्त मिला करते थे इसके एवज में हर कर्मचारी की वेतन से एक निश्चित धनराशि काट दी जाती थी!फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला सवांददाता  ऊधमसिंह नगर शाहनूर अली 151045804 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात