EPaper SignIn

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने जूम ऐप के माध्यम से लिया प्रशिक्षण
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0



नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने जूम ऐप के माध्यम से लिया प्रशिक्षणयूपी के गाजीपुर जिले के जमानियां विकास खंड के नवनिर्वाचित 84 ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण गुरुवार को बेटावर, देवरिया, तियरी व फुल्ली ग्राम पंचायत भवन पर जूम ऐप के माध्यम से सम्पन्न हुआ।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण के लिए विकास खंड को चार भागों में विभाजित किया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रशिक्षण के लिए ग्राम प्रधानों के छोटे समूह बनाये गये है। जिसमें देवरिया ग्राम पंचायत भवन में 20‚ बेटाबर ग्राम पंचायत भवन में 21‚ फुल्ली ग्राम पंचायत भवन में 22 और तियरी ग्राम पंचायत भवन में 21 ग्राम प्रधानों को जूम एप के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण को लेकर ग्राम प्रधानों में उत्सुकता दिखाई दी। प्रशिक्षण के लिए चयनित पंचायत भवनों में सुबह से ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पहुंचने लगे। प्रशिक्षण में शत प्रतिशत ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत विकास योजना, ई-गवर्नेंस, स्वच्छ भारत मिशन‚ पंचायती राज व्यवस्था, नेतृत्व विकास, ग्राम पंचायतों की बैठक, ग्राम पंचायतों की समितियां, प्रधान की भूमिका, कर्तव्य तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि सहित अन्य जानकारियां रोचक वीडियो के माध्यम से प्राप्त की। प्रशिक्षण के दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी की कुछ समस्या हुई लेकिन कुछ देर बाद ठीक हो गया। इस संबंध में बीडीओं हरीनरायन ने बताया कि विकास खंड के सभी 84 ग्राम प्रधानों को मंडल पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। कुछ जगहों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत आई। जिसे दूर कर विधिवत ट्रेनिंग संपन्न हुई। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान मुहम्मदपुर आरती यादव, ग्राम प्रधान मतसा मिर्जा शमशाद बेग, ग्राम प्रधान देवैथा गयासुद्दीन खॉ, ग्राम प्रधान करमहरी धर्मेन्द्र कुशवाहा, प्रधान बरुइन प्रीति सिंह, फुल्ली प्रधान श्यामनरायण सिंह, कुसी प्रधान श्यामविहारी, महेवा प्रधान राधिका कुशवाहा, हमीदपुर प्रधान श्यामसुन्दर सहित सभी प्रधान मौजूद रहे।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात