EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

निःशुल्क ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन 25 जुलाई तक
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0 0
    22 Jul 2021 21:53 PM



यूपी के गाजीपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना जनपद में संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट (10$2) उत्तीर्ण होगें एवं उनकी वार्षिक आय रू0 1,00,000=00 (धनराशि रू0 एक लाख) से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न ले रहा हो।

प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई, 2021 तक निर्धारित है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इच्छुक पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र आनलाईन वेबसाईट पर www. obccomputertraining.upsdc.gov.in अथवा backwardwelfareup.in पर अन्तिम तिथि 25 जुलाई, 2021 तक भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन
की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाईट पर उपलब्ध होना अनिवार्य है, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का अंकपत्र व प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति) स्वप्रमाणित करते हुए, उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजीपुर में विलम्बतम् 25 जुलाई, 2021 तक सायं 05ः00 बजे तक जमा किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज प्रविष्टियों की शुद्धता का पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित आवेदक का होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करे।



Subscriber

187572

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश