EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

तीन बाइक एक साथ भिड़न्त में पांच लोग घायल दो की हालत गम्भीर।
  • 151114835 - DEV KUMAR SHARMA 0 0
    22 Jul 2021 21:18 PM



कोन सोनभद्र। आपको बता दे कि यू पी के सोनभद्र जिले कोन क्षेत्र अंतर्गत कोन विंढमगंज मार्ग पर  स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप कोन विंढमगंज मार्ग पर गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे तीन मोटरसाइकिल की आमने सामने भिडंत में पांच लोग घायल हो गए जिसमे तीन की हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है शेष दो का इलाज कोन के निजी अस्पताल में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल कोन की तरफ से विंढमगंज की ओर जा रहे की वही विपरीत दिशा विंढमगंज की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने में आपस मे तीनो मोटसाइकिल सवार की टक्कर हो गयि टक्कर इतनी तेज थी कि पल्सर सवार झारखंड के जिला गढ़वा अंतर्गत पिपरी(रमुना) निवासी पैतीष वर्षीय रोहित पुत्र वीरेंद्र व मिथिलेश पुत्र विक्रमा राम को गम्भीर चोट लगी वही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती हुए लेकिन हालत गम्भीर होने पर दोनो को रेफर कर दिया गया वही कोन निवासी पच्चीस वर्षीय अंशु पुत्र नन्हकू, अड़तीस वर्षीय रामसूरत पुत्र बिगन का कोन में इलाज चल रहा है वहीं कोन के शिवपुर निवासीआशीष कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार को सिर में गम्भीर चोट लगने पर वाराणसी रेफर किया गया वही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों मोटसाइकिल को कब्जे में ले लिया वही एक मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया।



Subscriber

187573

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश