EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मंदिर के पोखरे में जेसीबी मशीन फसी,बड़ी दुर्घटना से बचे लोग
  • 151145583 - KRISHNA KANHAIYA SHARMA 0 0
    22 Jul 2021 20:42 PM



 

 

 

गोंडा नगर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम खैरा में मां खैरा भवानी मंदिर के पोखरे की सफाई के दौरान एक जेसीबी पोखरे के अंदर फस गई जहां कीचड़ व मलबा अधिक था। जिसको निकालने के लिए जेसीबी के ड्राइवरों ने कड़ी मेहनत के बाद पोखरे के मलबे से बाहर निकाला।
जेसीबी लगभग 6 से 7 घंटे पोखरे में फंसी रही, फसी हुई जेसीबी को निकालने के लिए दो अन्य जेसीबी लगाई गई,
इस दौरान आने जाने वाले लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया जिससे पोखरे के चारों तरफ काफी भीड़ लग गई।
तीनों जेसीबी के ड्राइवर ने बहुत ही सूझबूझ से धंसी हुई जेसीबी को पोखरे से निकाला , फास्ट न्यूज इंडिया चैनल ने जब जेसीबी के ड्राइवरों से इस घटना की जानकारी ली तो उन्होंने यह बताया कि, जब जेसीबी मशीन पोखरे में उतारा गया तो ड्राइवर को बिल्कुल अंदाजा नहीं था की जेसीबी पोखरे में फस सकती है , जैसे ही जेसीबी पोखरे के अंदर गई जेसीबी धीरे धीरे दलदल नुमा कीचड़ में धसने लगी और कुछ देर बाद जेसीबी का इंजन काम करना बंद कर दिया, धंसी हुई जेसीबी को निकालने के लिए दो और अन्य जेसीबी लगाई गई जेसीबी लगभग 15 फुट नीचे फंसी हुई थी अंत में जेसीबी के तीनों ड्राइवरों ने समझदारी और सूझबूझ के साथ फंसी हुई क्रेन को मां खैरा भवानी के पोखरे से निकाल लिया । संवाददाता कृष्ण कन्हैया शर्मा की रिपोर्ट



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail