EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय युवक की हुई मौत
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0 0
    21 Jul 2021 22:16 PM



यूपी के गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित पटखौलिया मोहल्ला के पास मंगलवार की रात करीब 10 बजे अर्ध अचेता अवस्था में अज्ञात 23 वर्षीय युवक के नाली के पास गिरे होने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने अचेत युवक को एम्बुलेंस के द्वारा कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहाँ अचेत युवक की मौत हो गई। मृत युवक को पुष्टि के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पटखौलिया मोहल्ले में एक अज्ञात युवक अर्ध अचेत अवस्था में नाली के पास गिरा हुआ मिला। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था व कभी कभी उल्टी भी कर रहा था। लोगों कि नजर पड़ी तो उसे सड़क पर लेटाया गया और 108 एम्बुलेंस पर फोन करने का प्रयास करने लगे लेकिन फोन नहीं लगा तो लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला व स्वास्थ्यकर्मी मोहित ने अर्ध अचेत पड़े युवक की जांच की व प्रभारी कक्ष में मौजूद चिकित्सक को घटना की जानकारी दी। चिकित्सक कक्ष से बाहर निकले और अचेत युवक को मृत घोषित कर अंदर चले गये। लोगों द्वारा काफी मसक्कत के बाद भी चिकित्सक कक्ष से बाहर नही निकले। चिकित्सक द्वारा युवक के लिखित मौत की पुष्टि न किये जाने के कारण फार्मासिस्ट ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक द्वारा की गई लापरवाही लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि पीएचसी चिकित्सक डॉ० रुद्रकांत सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा युवक की जॉच की गई तथा मृत भी घोषित किया गया। लेकिन लोग लिखित माँगने लगे तो मैने लिखित नहीं दिया क्योकि यह कार्य प्रभारी चिकित्साधिकारी का होता है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि युवक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस, कपडों से भरा एक बैग व खाली पर्स मिला है। ड्राइविंग लाइसेंस में युवक का नाम अजीत यादव निवासी 2⁄185 रजनी खंड‚ शारदा नगर लखनऊ दर्ज है। जबकि युवक हरबल्लमपुर गॉव का रहने वाला है व जेसीबी का ड्राइवर था। गॉव से लखनऊ जाने के लिए निकला था। जो अर्ध अचेत अवस्था में स्टेशन बाजार के पटखौलिया मुहल्ला में नाली के पास मिला था। युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। हालांकि जांच की जा रही है। घटना की सूचना पर परिजन आ गये है।फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश सवांददाता यूपी ईस्ट संदीप गुप्ता 151046122 



Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश