EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मिलक में दहेज हत्या में पति गिरफ्तार, भेजा जेल
  • 151149191 - AKHILESH KUMAR 0 0
    21 Jul 2021 20:57 PM



दहेज में बाइक व तीन लाख रुपए को लेकर की गई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

विदित हो कि कोतवाली शहजादनगर क्षेत्र के ग्राम दीनपुर निवासी प्रेम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था की उसने अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व परतापुर गांव निवासी प्रमोद से की थी। शादी में उसने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर पुत्री को ससुराल विदा किया था। लेकिन ससुराल वाले शादी में मिले दहेज को लेकर खुश नहीं थे और आए दिन मृतक पुत्री से दहेज में बुलेट बाइक और तीन लाख नगद की मांग करने लगे। पुत्री ने दहेज लाने से असमर्थता जताई।जिसको लेकर ग्राम परतापुर में दो बार पँचायत भी हो चुकी थी लेकिन कोई समाधान नही हुआ।आरोप था कि उन्होंने अपनी पुत्री को समझा बुझा कर बापस ससुराल भेज दिया।जिसके बाद नो जून दिन वुधवार दुपरह तीन बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की मौत हो चुकी है।जिसपर आनन फानन में वह मिलक पहुचे और ससुराल पक्ष के पति प्रमोद,सास राजवती,ससुर रुकम सिंह,ननद सोमप्रभा,देवर मनोज,ममिया ससुर अतर सिंह के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया था।पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के हाईवे स्थित ग्राम क्योरार मोड़ से मुखविर की सूचना पर मुकदमें में बांछित चल रहे आरोपी पति प्रमोद को दविश देकर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।पुलिस मुदकमे में अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।



Subscriber

187571

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश