EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
  • 151107572 - AKHILESH SOLANKI 0 0
    21 Jul 2021 19:41 PM



उत्तर प्रदेश जनपद   बदायूं  ,प्रशासन को अवगत हो जाने के बाद भी नही रोका अवेध मांस व्यापार करोना नही सिर्फ आढ़ है यहां भीड़ व गन्दगी की भरमार है ।
बदायूँ प्रशासन से ईदुल ज़ुहा त्योहार के मौके पर पशु कटान मांस् विक्रेता के लाये हुए बकरा, भैंस के अवशेष मांस् अंग व पशु मल पोटली को इधर उधर फाड़कर सस्ते दामों मे बेंचने के कारण तीन दिन तक बेशुमार भीड़ व दुर्गन्ध रहती है जिसकी सूचना प्रशासन को व्हाट्स एप्प द्वारा दे दी गई व जिलाधिकारी महौदय से सदर तहसील पश्चिम आबादी ने भीड़ व गंदगी को पशु कटान विक्रेताओं द्वारा मांस् को रोके जाने की अपील की ।
उसके उपरांत प्रशासन द्वारा कोरोना काल समय में त्योहार के मौके पर भी पशु कटान मांस् विक्रेताओं को नही रोका गया जिस कारण बीच शहर बदायूँ सदर तहसील पश्चिम चक रोड पर आबादी के सामने बेशुमार भीड़ व गंदगी बड़ी जिसको प्रशासन द्वारा नहीं रोका जा रहा है ।



Subscriber

188072

No. of Visitors

FastMail