EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

इनोवा एवं स्विफ्ट कार की भिड़ंत पांच हुए घायल उपचार के दौरान एक की मौत
  • 151109133 - VIDYARAM 0 0
    19 Jul 2021 20:46 PM



इनोवा एवं स्विफ्ट कार की भिड़ंत पांच हुए घायल उपचार के दौरान एक की मौत

पिनाहट।थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई अरेला के पास आगरा,बाह मार्ग पर इनोवा एवं स्विफ्ट कार में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों कारों में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कारों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई अरेला के पास आगरा बाह मार्ग पर धर्म कांटा के सामने बाह की तरफ से तेज रफ्तार आ रही इनोवा कार एवं आगरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार एक दूसरे एक को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई दोनों कारों में सवार चालकों साहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद कारों की खिड़कियां काटकर बाहर निकाला और स्विफ्ट सवार घायल राहुल, जितेंद्र,विमला देवी, अतुल, निवासी भगवान टॉकीज आगरा एवं इनोवा कार सवार चालक रविंद्र निवासी जगजीत नगर आगरा गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस द्वारा आगरा के एसएन अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया साथ ही परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर मौके पर विधिक कार्रवाई शुरू की। तो वही एसएन अस्पताल में इलाज को भर्ती व्यक्ति जितेंद्र की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज गंभीर अवस्था में जारी बताया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इनोवा एवं स्विफ्ट कार की भिड़ंत पांच हुए घायल उपचार के दौरान एक की मौत

इनोवा एवं स्विफ्ट कार की भिड़ंत पांच हुए घायल उपचार के दौरान एक की मौत



Subscriber

187949

No. of Visitors

FastMail