EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मोगा की गोपाल गौशाला को पंजाब गौ सेवा कमीशन द्वारा किया गया सम्मानित
  • 151114024 - DEVINDER KUMAR 0 0
    18 Jul 2021 21:40 PM



18 जुलाई, मोगा, पंजाब के खरड़ शहर 13 जुलाई को गौशाला शलाघा दिवस मनाया गया | यह राज्य स्तरीय गौशाला शलाघा दिवस पंजाब गौ सेवा कमीशन के द्वारा मनाया गया | जिसमें अलग-अलग शहरों से गौशाला प्रतिनिधि शामिल हुए | जिसमे कई गौशाला को अच्छे प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया गया | जिनमें मोगा की गोपाल गौशाला भी शामिल थी | परंतु किसी कारणवश  गोपाल गौशाला की प्रतिनिधि समारोह में शामिल नहीं हो पाए | पंजाब गोसेवा कमीशन के द्वारा गोपाल गौशाला को सम्मान पत्र मोगा में ही दिया गया | यह सम्मान पत्र मोगा जिला की डिप्टी डायरेक्टर एनिमल हसबेंडरी के द्वारा गोपाल गौशाला मोगा के प्रधान जी को दिया गया |  इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए श्रीमती हरवीन कौर ने बताया कि सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं सभी गोवंश को बजाया जाए | इसके अलावा जो भी पशु है उनको विभाग द्वारा टैग लगाने की योजना बनाई जा रही है | जिससे आवारा  पशुओं की गिनती कम हो सके और पशुओं की देखभाल की जा सके |

 

 



Subscriber

187939

No. of Visitors

FastMail