EPaper SignIn

ऋषि रंजन कुमार ने विश्व स्तरीय कवि सम्मेलन में दरभंगा का नाम किया रोशन
  • 151128040 - RAMESH KUMAR SHARMA 0



युवा कवि 'ऋषि रंजन ने देश-दुनिया में दरभंगा का नाम किया रौशन

प्रतिष्ठित साहित्यिक मंच बुलंदी जज्बात-ए-कलम द्वारा आयोजित विश्व के सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन में अपने द्वारा लिखी गई कविता को पढ़कर युवा कवि 'ऋषि रंजन ने देश-दुनिया में दरभंगा का नाम रौशन किया। कवि 'ऋषि रंजन को काव्य पाठ करने का मौका 16 जुलाई को सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेशन F, उपस्थित संख्या B/W/R/B/RR के तहत मिली। 170 घंटे से भी लगातार ज्यादा देर चलने वाला यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाला है। यह कवि सम्मेलन 11 जुलाई को आरंभ हो होकर16 जुलाई तक लगातार चलता रहा। इस कवि सम्मेलन में नेपाल, सऊदी अरब, कनाडा, जर्मनी, कैलिफोर्निया, आबू धाबी, दोहा, कतर, सिंगापुर, तथा बेल्जियम सहित हिन्दुस्तान के करीब 800 से अधिक कवि प्रतिभाग किये। ज्ञात हो युवा कवि 'ऋषि रंजन एक उभरते हुए बेहतरीन श्रृंगार रस के कवि हैं जिनकी अधिकतर कविताएँ श्रृंगार रस पर ही लिखी होती है इस प्रकार उन्होंने इस मैराथन महाकवि महोत्सव में भी अपने द्वारा लिखी गई श्रृंगार रस की तीन कविताएं जिसका शीर्षक 'काजल', 'प्रेमिका' तथा 'मेरी जिंदगी में चली आना' व एक अन्य कविता जिसका शीर्षक 'गाथा बिहार की' गाकर उन्होंने बेहतरीन प्रस्तुति दिया। बुलंदी जज्बात-ए-कलम एक प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था है जो भारत में उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है, जिसके संस्थापक भारत के एक मशहुर कवि बादल बाजपुरी हैं। युवा कवि 'ऋषि रंजन ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें संस्था के संस्थापक आदरणीय बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय राकेश शर्मा ने निमंत्रण पत्र भेजकर आमंत्रित किया था। इस प्रकार कवि ऋषि रंजन ने बादल बाजपुरी, राकेश शर्मा, अभिषेक मिश्रा तथा मानसी जोशी का शुक्रिया अदा किया। अंत में उन्होंने कहा कि यह महाकवि सम्मेलन एक कवि सम्मेलन ही नहीं बल्कि कविता के क्षेत्र में महाकुंभ कवि सम्मेलन साबित हुआ जिससे उनकी लेखनी में और भी निखार आया। गौरतलब हो कवि 'ऋषि रंजन इस महाकवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले दरभंगा के इकलौते कवि हैं जिनसे उनके जानने बालों के बीच बेहद खुशी का माहौल है एंव चारों तरफ से उन्हें मुबारकबाद मिल रही है। इस प्रकार इतनी मुबारकबाद पाकर कवि 'ऋषि रंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया दरभंगा से जिला संवाददाता राकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 151128040


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात