EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बच्चे ने 7 लाख 55 हजार रुपयों के असलहा खरीद लिए
  • 151050057 - BHARAT SINGH SENGAR 0 0
    14 Jul 2021 18:01 PM



यदि आपका बच्चा ऑन लाइन गेम खेल रहा है तो उस पर नजर रखें। कहीं वह अनजाने में अपराध तो नहीं कर रहा है। ऐसा ही मामला झांसी में नजर आया। जहां एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलते समय अपनी चाची के खाते से साढ़े सात लाख के असलाहा खरीद लिए। जिसकी जानकारी झांसी पुलिस अधिक्षक ने दी है। झांसी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों एक महिला ने साइबर अपराध थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि उसके खाते से 7 लाख 55 हजार रुपए निकल गए हैं। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में साइबर अपराध थाने की पुलिस ने छानबीन की। जिसमें पता चला कि महिला के खाते से रुपए निकालने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका भतीजा है। जब इस मामले की गहराई से छानबीन की तो पता चला कि महिला का भतीजा ऑन लाइन गेम खेलने का आदी था। ऑन लाइन गेम खेलते समय उसने पहले मिले क्वाइन से असलाहा खरीदे। जब क्वाइन खत्म हो गए तो फिर उसने चाची के खाते से 7 लाख 55 हजार रुपयों के असलहा खरीद लिए। खाते से रुपए कटन के बाद इसकी जानकारी हुई। चूकि मामला कोई अपराधिक नहीं बल्कि महिला के भतीजे द्वारा खर्च होना पाया गया है इसलिए कोई कार्यवाहीं नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह अभिभावकों से अपील करना चाहते हैं कि उनके बच्चे अधिक मोबाइल न देखें और न ही ऑन लाइन गेम खेलें। अधिकतम केवल दो तीन घंटे ही मोबाइल का प्रयोग करें यदि इससे अधिक मोबाइल का प्रयोग करते है तो उनके मस्तिक और आंखों पर असर पड़ सकता है। ककरवाई से भरत सिंह सेंगर की रिपोर्ट



Subscriber

187573

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश