EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0 0
    10 Jul 2021 23:46 PM



यूपी के गाजीपुर जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 10-07-2021 को प्रातः 10 बजे जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य अतिथि प्रशासनिक न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी एवं जनपद न्यायाधीश प्रशान्त मिश्र द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया गया तथा महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि लोक अदालत मे न केवल मुकदमो का निस्तारण किया जाता है, बल्कि समाज के लोगों के मध्य परस्पर बैमनस्यता भी समाप्त हो जाती हैं । श्री विष्णु चन्द वैश्य, नोडल अधिकारी, लोक अदालत एवं सुश्री कामायनी दूबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,गाजीपुर, द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत वादों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी है। उनके द्वारा मा0 जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु किये गये प्रयासों के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गयी। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रत्येक प्रकार के कुल 9523 प्रकरण के मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता एवं संस्वीकृति के आधार पर कुल 3599 वाद अंतिम रूप से निस्तारित किये गये, जिनमें राजस्व विभाग आदि के 1332 मामले एवं विभिन्न न्यायालयों द्वारा 1984 मामले निस्तारित किये गये। मोटर दुर्घटना प्रकरण में प्रतिकर तथा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र व अन्य मामलों में कुल मु015948749/के संबंध में आदेश न्यायालय द्वारा पारित किया गया। जनपद के टेलीफोन, बीमा कम्पनी व विभिन्न बैंक के बकाया ऋण सम्बंधी प्री- लीटीगेशन के कुल 283 वाद मामले निस्तारित किये गये, जिसके द्वारा लगभग 56951487/- रूपये के बकाया बिल एवं ऋण वसूली की कार्यवाही पूर्ण हुई है। जनपद न्यायाधीश प्रशान्त मिश्र द्वारा लोक अदालत की सफलतापूर्वक समाप्ति पर नोडल अधिकारी, लोक अदालत एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रशंसा की गयी एवं उनके द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण, वादकारीगण, अधिवक्तागण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री कामायनी दूबे द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, मीडियाकर्मी तथा पुलिस एवं प्रशासन विभाग के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आशा व्यक्त की गयी कि वे इसी प्रकार से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग प्रदान करेगें।


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail