EPaper SignIn

मऊ में मिलीं अपहृत ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी, सपा नेता का भाई गिरफ्तार
  • 151108554 - SUNIL KUMAR SHARMA 0



नगरा (बलिया) : ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी अनीता देवी के अपहरण के नाटकीय घटनाक्रम का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह पालचंद्रहां तिराहे से अपहृत प्रमुख प्रत्याशी अनीता देवी व उनके पुत्र को बरामद कर घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया। साथ ही मऊ के निजामुद्दीनपुरा निवासी चालक गिरधारी यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। गिरधारी यादव मऊ के समाजवादी पार्टी के एक कद्दावर नेता के भाई हैं। सपा नेता पिछले ब्लाक प्रमुख चुनाव में नगरा ब्लाक से प्रत्याशी थे। वह अनिल सिंह के हाथों पराजित हो गए थे। नगरा थानाध्यक्ष डीके पाठक ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि अपहृत ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी अनीता देवी को एक वाहन से लेकर कुछ लोग नगरा-भीमपुरा मार्ग से नगरा की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने पालचंद्रहां तिराहे पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो दो लोग उतरकर भाग निकले। चालक को पुलिस ने दबोच लिया। वाहन में प्रत्याशी अनीता देवी व उनके पुत्र मृत्युंजय बैठे थे। ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी अनीता देवी के पति कोठियां निवासी शंभू राम ने तहरीर दी थी कि आठ जुलाई को अनीता देवी व पुत्र मृत्युंजय के साथ ब्लाक प्रमुख पद के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद घर जा रहे थे। रास्ते में राधेश्याम व मनोज निवासी भंडारी नगरा मिल गए। उन्होंने कुछ बीडीसी सदस्यों से मिलने के लिए अपने घर चलने की बात कही। पत्नी अनीता और बेटा मृत्युंजय उनके साथ चले गए। इसके बाद राधेश्याम व मनोज ने जबरन गाड़ी में बैठाकर उन्हें अगवा कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राधेश्याम व मनोज निवासी भंडारी के विरुद्ध अपहरण, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात