EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

20,000 से अधिक लोगों का इंतजार खत्म, आज होगा 440 प्लॉट का ड्रॉ
  • 151042980 - MANORANJAN KUMAR JHA 0 0
    10 Jul 2021 01:23 AM



ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा मार्च महीने में लॉन्च 440 प्लॉट की योजना में आपने आवदेन किया है तो इसके ड्रॉ की घड़ी आ गई है। प्राधिकरण इन प्लॉटों का ड्रॉ बुधवार को करेगा। यहां पर बता दें कि जिन 440 लोगों का ड्रॉ का नाम आएगा, उन्हें अगले 30 दिन के भीतर पूरे पैसे प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराने होंगे। यमुना प्राधिकरण की 440 आवासीय भूखंडों की इस योजना में 60 वर्ग मीटर, 90, 120, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड शामिल हैं। आवासीय योजना में इच्छुक लोगों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया था। इसमें कुलमिलाकर 20,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। गौरतलब है कि मार्च के पहले सप्ताह में यमुना प्राधिकरण ने जेवर में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक आवासीय स्कीम में कुल 440 प्लॉट लॉन्च किए थे। इनमें 345 प्लॉट सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 76 किसानों के लिए आरक्षित हैं। इन सभी प्लॉट के ड्रॉ 7 जुलाई को निकाले जाएंगे। बता दें कि सबसे छोटे साइड यानी 60 मीटर साइज के प्लॉट की कीमत 10 लाख रुपये है।



Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail