EPaper SignIn

यूपी के प्रोफेसर ने बनाई स्मार्ट डाउन रॉड, अब पंखे से फांसी लगा नहीं कर सकेंगे आत्महत्या
  • 151042980 - MANORANJAN KUMAR JHA 0



ग्रेटर नोएडा,जीवन अनमोल है, लेकिन विभिन्न परेशानियों के कारण तनाव में आकर अक्सर लोग आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लेते हैं। इसमें पंखे से लटककर आत्महत्या करने वालों की संख्या अधिक है। ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क स्थित आइटीएस कॉलेज के प्रोफेसर महिप सिंह ने स्मार्ट डाउन रॉड बनाई है, जिसकी विशेषता है कि पंखे पर 40 किलो से अधिक का भार पड़ते ही रॉड छह फीट नीचे आ जाएगी और व्यक्ति आत्महत्या नहीं कर पाएगा। पंखा गंदा होने व खराब होने की स्थिति में भी उसे साफ करने व मरम्मत करने में मदद मिलेगी। प्रोफेसर ने नए आविष्कार का पेटेंट करा लिया है। पेटेंट करने वाली टीम ने उनके बहुपयोगी आविष्कार को सराहा है। महिप सिंह ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार दुनिया भर में प्रति वर्ष आठ लाख लोग आत्महत्या करते हैं। भारत में एक लाख तीन हजार लोग आत्महत्या करते हैं। लगभग तीस हजार लोग आत्महत्या के लिए पंखे से लटक कर फांसी का तरीका चुनते हैं। इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए उन्होंने यह रॉड तैयार की है। इसे तैयार करने में करीब चार माह तक मेहनत करनी पड़ी।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात