एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
आर ई ओ सड़क का घटीया पीचिंग कार्य।
Link
- 151130247 - DINESH PASWAN
0
0
09 Jul 2021 18:39 PM
बिहार के समस्तीपुर जिले के अन्तर्गत हसनपुर प्रखंड क्षेत्र से जुड़े आर इ ओ सड़क पर घटिया पीचिंग के कारण हल्की बारिश होने पर जगह-जगह जल-जमाव होने से मुसाफिरों को काफी दिक्कत होती है। हल्की बारिश में गांव के कई जगह सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण ग्रामीणों और मुसाफिरों में विवादों का सामना करना पड़ा रहा है।हम यह बता दें कि यह सड़कों को अगर जांच किया जाये तो जगह-जगह पानी लगने के कारण है, कि जो ठिकेदार इस सड़क का निर्माण किया है। ठिकेदार के द्वारा नीचे-ऊपर पीचिंग करवाने के कारण की जगह-जगह जल-जमाव लगता है। वहीं कोरोना काल में मानसून से पहले अब तक गली-मोहल्ला के नाला के अलावा मुख्य नाले की सफाई नहीं कराया जा सका है। ग्रामीणों का कहना है, तीन साल पूर्व पीचिंग कार्य किया गया था। सड़क का गिट्टी उखड़ गया है। देखे हसनपुर से दिनेश पासवान की यह रिपोर्ट 151130247