एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पुलिस क्या नही कर सकती
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
08 Jul 2021 22:22 PM
विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ
मोहनलालगंज लखनऊ
स्थानीय कोतवाली पुलिस की मेहनत व ईमानदारी के साथ वर्दी का भी सम्मान बढ़ता जा रहा है ।यात्री सी आर पी एफ कैंप बिजनौर से आटो से अपने परिवार के साथ निकले थे मोहनलालगंज पहुंचने पर बच्चो के हाथ से मोबाइल आटो में ही छूट गया वाहन चालक लेकर निकल गया जब चालक ने मोबाइल देखा तो स्विच आफ कर दिया ।मोहनलालगंज चौकी पर पहुंचे पीड़ित ने मोबाइल खोने की सूचना उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व कीर्ति सिंह को दी ,ऑटो चालक की फोटो सी सी फुटेज देखी गई वाहन नंबर के आधार पर उपनिरीक्षक ने ऑटो मालिक से संपर्क साधा मालिक ने चालक से पूछताछ कर मोबाइल वापस पुलिस को सौप दिया पुलिस ने यात्री को मोबाइल वापस किया पुलिस की मेहनत से ही मोबाइल मिला मोबाइल पाकर यात्री खुश हो गई ।वही प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्र ने बताया कि हम सब की जिम्मेदारी रहती है की आगंतुक की मदद करे, इससे स्पष्ट होता है की पुलिस चाहे तो क्या नही कर सकती ,सब कुछ संभव हो सकता है सिर्फ मेहनत और लगन की आवश्यकता की जरूरत होती है ।