एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
गर्मी में बिजली कटौती से हाहाकार ककरवई क्षेत्र में
- 151050057 - BHARAT SINGH SENGAR
0
0
07 Jul 2021 20:48 PM
झांसी ककरवई क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की देर रात से ही तकनीकी खामी आ गई थी। बुधवार की दोपहर 12 बजे बिजली आई और दो घंटे बाद फिर से फाल्ट बन गया यानी 24 घंटे में सिर्फ 4 घण्टे लोगों को बिजली मिली होगी यह हाल बना ही रहता दिनभर यहां बिजली की आवाजाही लगी रहती हैं। लोड बढ़ने की वजह से भी यह होता है। फीडर बंद करने और शुरू करने पर अक्सर ट्रिपिंग से भी फॉल्ट हो
कर बिजली कटौती हो जाती हैं। सरकार 18 घंटे ग्रामीण इलाकों में बिजली देने को कह रही है मगर इस का कोई पालन नहीं हो रहा है ग्रामीणों को 8 से 12 घंटे बिजली उपलब्ध हो जाए तो भी बड़ी बात है कियू कि इस एरिया में लग भग लाइन खराब ही बनी रहती है।
इस का कोई भी कारण हो सौ की एक बात विभाग की लापरवाही है अपनी व्यवस्था सही नहीं कर रहे जिसका खामियाजा ग्रामीण को और सरकार को भुगतना पड़ता हैं
ककरवई से भरत सिंह सेंगर की रिपोर्ट