एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के लिए दोबारा देना होगा उपभोक्ताओं को शुल्क
- 151042980 - MANORANJAN KUMAR JHA
0
0
05 Jul 2021 13:12 PM
नोएडा । दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर की बहुमंजिला सोसायटियों के लोगों को बिजली के सिंगल प्वाइंट को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में बदलने के लिए दोबारा शुल्क देना होगा। बावजूद इसके कि सोसायटियों के निवासी फ्लैट खरीदने के दौरान ही बिल्डर को बिजली कनेक्शन का पैसा दे चुके हैं। अब मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के लिए उन्हें विद्युत निगम को दोबारा 20,720 रुपये अदा करना होंगे। ऐसे में अधिकतर निवासी मल्टी प्वाइंट के जरिये खुद का कनेक्शन तो चाहते हैं, लेकिन अतिरिक्त शुल्क देने के पक्ष में नहीं हैं। फ्लैट खरीदारों के अनुसार बिल्डर फ्लैट खरीदने के समय बिजली कनेक्शन और मीटर के नाम पर 15 से 50 हजार रुपये तक वसूले कर चुके हैं। खून पसीने की इस कमाई को बिल्डर ने कहां और कैसे इस्तेमाल किया, इसकी कोई जानकारी नहीं। इसलिए दोबारा कनेक्शन के लिए निगम को राशि बिल्डर से मांगनी चाहिए।