एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
- 151050057 - BHARAT SINGH SENGAR
0
0
05 Jul 2021 01:43 AM
झांसी ककरबई थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत हो गई। मृतका के ससुरालीजन मायके वालों को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। जिसकी जानकारी मृतका के भाई को मिली तो उसने पुलिस की मदद से उसका अंतिम संस्कार रुकवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था घटना तीन जुलाई 2021 की है
बताते चले कि झांसी जिले के लहचूरा थाना ग्राम धमना निवासी हरपाल सिंह की भतीजी निधी का विवाह वर्ष 2013 में ककरबई थाना ग्राम बरमईन निवासी भीम सिंह उर्फ विक्की के साथ हुआ था। मृतका के भाई और मायके पक्ष का आरोप है कि उन्होंने निधी को विषाक्त खिलाकर मार डाला। इसी कारण हमें सूचना नहीं दी गई। बल्कि बिना सूचना के शव का अंतिम संस्कार की तैयारी कर दी थी। जब इसकी जानकारी मृतका के भाई को हुई तो पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अंतिम संस्कार रुकवाते हुए शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया धारा 302 और 496 लगा कर आगे की कारवाही सुरु करदी है