एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
वृक्षारोपण का किया गया कार्य
Link
- 151136900 - NASEEB BABU
0
0
04 Jul 2021 17:00 PM
जनपद बाँदा के तहसील बबेरु विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत खरौली एवं ग्राम पंचायत विनवट का है जंहा पर सरकार के द्वारा बृक्षारोपण का उद्देश्य व निर्देश दिये गए गांव सहर हर जगह बृक्ष लगाने का लक्ष्य है इसी के चलते सरकार के द्वारा दिये गए निर्देशानुसार हर जगह बृक्ष लगाए जा रहे हैं उसी के चलते ग्राम पंचायत खरौली व विनवठ में किया गया वृक्षारोपण का कार्य जिसमें ग्राम पंचायत सचिव योगेंद्र कुमार एवं ग्राम पंचायत खरौली के प्रधान पति राममिलन एवं ग्राम पंचायत विनवट के ग्राम प्रधान चुन्नी लाल वर्मा ने किया वृक्षारोपण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत पंचायत भवन तालाब के भीटा में गौशाला विद्यालय अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाया गया कुमार आदि सभी लोग मौजूद रहे। देखे
नसीब बाबू की रिपोर्ट- 151136900