एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
अब रोज होंगे पॉवर कट!
- 151108625 - MANGAL SINGH
0
0
30 Jun 2021 23:15 PM
जालंधर में गर्मी के साथ-साथ अब बिजली के कट लगने भी शुरू हो गए है। बीते दिन भी जालंधरवासी बत्ती गुल से परेशान थे। मंगलवार शाम को यह देखा गया की रात 8 :45 से 9:45 तक बिजली गुल रही ऐसे में आज भी दोपहर को बिजली का कट लगा है और ऐसा कहा जा रहा है कि यह 6 बजे तक जारी रह सकता है। मिली जानकारी के अनुसार आज बिजली शाम 6 बजे तक गुल रहेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजली की हाई डिमांड के कारण विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। इतना ही नहीं इस समय 7252 मेगावाट बिजली बाहरी राज्यों से खरीदी जा रही है। जबकि 2700 मेगावाट बिजली प्राइवेट थर्मल प्लांट दे रहे हैं। जिसके चलते विभाग को दिक्कतें आ रही है। ऐसे भी कहा जा रहा है कि जब तक इस समस्या का हल नहीं निकलता तब तक रोजाना बत्ती गुल रहेगी।