एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
खड़गपुर रेल मंडल -गजराज सिंह चारण बने नए वरिष्ठ डी सी एम
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
29 Jun 2021 02:16 AM
खड़गपुर से पश्चिम बंगाल स्टेट इंचार्ज दीपक शर्मा की रिपोर्ट
खड़गपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे: जोधपुर के वरिष्ट डीओएम गजराज सिंह चारण का ट्रांसफर उत्तर पश्चिम रेलवे से दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में बतौर वरिष्ठ डीसीएम के पद पर हो गया है।नए वरिष्ट डीसीएम पूर्व डीसीएम सह खड़गपुर रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी की जगह पदभार ग्रहण किये।ज्ञातब्य हो कि डीसीएम चौधरी का ट्रांसफर रांची मंडल में बतौर वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक के तौर पर हो गया है।28 जून को गजराज सिंह चारण ने पदभार ग्रहण कर लिया।श्री चारण इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)अधिकारी हैं।बताते चलें कि श्री चारण जब जोधपुर में वरिष्ठ रेल मंडल परिचालन प्रबंधक के पद पर थे, तब बी डी यू के तहत भगत की कोठी स्टेशन से पहली बार बेंटोनाइट के रेल रैक की लोडिंग हुई थी और उसे दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर के जामदा के लिए भेजा गया था। जिससे रेलवे को लगभग 32.79 लाख रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई थी।
खड़गपुर रेल मंडल कार्यालय में नए वरिष्ठ डीसीएम का जोरदार स्वागत किया गया।आदित्य चौधरी भी वहाँ उपस्थित थे।श्री चौधरी के कार्यकाल को मीडिया जगत भूला नहीं पायेगा।सठीक समय पर सठीक जानकारी उपलब्ध करवाना श्री चौधरी के आदत में शुमार था।फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया श्री चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है साथ ही साथ श्री चारण से भी सुखद व्यवहार की आशा करता हूं