एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     कुँवर अंकित चौहान ने क्रिकेट खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
                       Link
                       
                          
                           
                                            - 151111966 - VISHAL KUMAR
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 28 Jun 2021 16:33 PM
      
    
              
                  
                 
आज बदायूं जिले की तहसील बिसौली के गांव परवेजनगर में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का भावी विधायक प्रत्यासी बिल्सी विधान सभा 114 से कुँवर अंकित चौहान एवं उनके साथ मौजूद रहे पिता तुल्य श्री राधे श्याम सिंह  के द्वारा  शुभारम्भ कराया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता थे राकेश कुमार सिंह। बही टूर्नामेंट मे अंत मे इनाम के तौर पर दोनों टीमों को जिसमें जीतने वाली टीम को 2100 रूपए और हारने वाली टीम को  1100 रुपए कि धनराशि भी पुरस्कार के रुप में दी गयी एवं आज खेल रही फाइनल दो टीम जिनके सभी खिलाड़ीयो का हौसला बड़ाया । कुंवर अंकित चौहान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि आने बाले समय दोनों टीमों के खिलाडियो को कुछ सुधार करने कि आवश्यकता है जिससे वह एक अच्छा मुकाम हासिल करने मे सफल हो सकेंगे।।
कुँवर अंकित चौहान कि टीम मे शामिल रहे डॉक्टर जसवीर सिंह, ठाकुर रंजीत सिंह,एवं जतिन ठाकुर देखे  विशाल कुमार
151111966