एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जिला कलेक्ट्रेट में हो रहा गुणवत्ता विहीन भवन का निर्माण अधिकारीगण मौन चुप्पी साधे हुए*
- 151131926 - BHUPENDRA YADAV
0
0
27 Jun 2021 21:29 PM
जिला कलेक्ट्रेट कोरबा से लग हुआ करोड़ों की लागत में एक भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पूर्णता भवन कार्यों कि गुणवत्ताओ में धांधली की जा रही है आईएस वजन मानक के अनुरूप बीम और कॉलम में प्रयोग किए जाने वाले छढ गुणवत्ता विहीन है , ग्रीन में लगे लोहे भी आईएस मानक के अनुरूप नहीं आते हैं भीम और कॉलम को देखने से तो ऐसा लगता है मानो एक समान खड़े ना हो और सांप के फन की तरह अपने फन लहरा रहे हैं यह जिला कार्यालय के समीप बन रही है परंतु अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया या यह कहें कि ध्यान देते हुए भी चुप्पी साधी जा रही है इस मामले में कही से कार्यवाही न हो रही है ना होने दिया जा रहा है