एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     ATEWA/NMOPS द्वारा 26 जून को चलाया जाएगा ट्विटर अभियान
                       
                       
                          
                           
                                            - 151019049 - VISHAL RAWAT
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 25 Jun 2021 13:20 PM
      
    
              
                  
                 
प्रतापगढ़।अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ द्वारा प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।जिसमे RestoreOldPension PrivatizationNoSolution twitter है।शटैग लगाकर ट्रेड कराने  के लिए दृढ संकल्प लिया गया।बैठक की अध्यक्षता सी.पी.राव तथा संचालन  महामंत्री उमेश मिश्रा तथा पार्वती विश्वकर्मा संयुक्त रूप से किए।बैठक मे कल के ट्वीट अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि 26 जून को 12 बजे से 4 बजे तक प्रतापगढ़ से 1000 शिक्षक,कर्मचारी ट्वीट करके अपनी बात सरकार तक पहुंचाएगे।बैठक मे संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी, अध्यक्ष सी.पी.राव,सहसंयोजिका पार्वती विश्वकर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश आर्यन,संगठन मंत्री सुरेन्द्र विमल,संयुक्त मंत्री विजय शंकर गुप्ता, मंत्री इमाम अली,संगठन मंत्री शकुंतला गौतम,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी दिनेश सरोज,अनुराग सिंह,नीरज सिंह, पवन मौर्य सहसंयोजक तथा विभिन्न ब्लाक के पदाधिकारी सांगीपुर संयोजक विक्रम बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी,हरिकेश यादव,लक्ष्मणपुर संयोजिका दीप्ती शुक्ला मीडिया प्रभारी प्रतिमा रावत,शिवनंदन सरोज,आसपुर देवसरा संय़ोजक धर्मेन्द्र बहादुर सिंह,राजेन्द्र वर्मा,गौरा संय़ोजक अरविंद कुमार विंद, मीडिया प्रभारी अरशद अली,सहसंयोजक प्रवीण तिवारी, विनोद शर्मा,बाबागंज संय़ोजक संजय कुमार,महामंत्री संजीत सरोज,शिव कुमार विश्वकर्मा,शिवगढ प्रभारी ज्योति सिंह तथा अन्य ब्लाक से सीमा जी,संदीप जी,राजेश प्रजापति, आदि शिक्षक,कर्मचारियों ने अपनी बात रखी।और कल के ट्विटर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।इसी के साथ ही संरक्षक विनोद त्रिपाठी तथा अध्यक्ष की अनुमति से बैठक का समापन किया गया।
सी.पी.राव जिलाध्यक्ष
अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़।