एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
भारी बारिश से गिरा मकान,महिला घायल,बकरी की मौत
- 151019049 - VISHAL RAWAT
0
0
25 Jun 2021 11:47 AM
दुर्गागंज,प्रतापगढ़।रानीगंज थाना क्षेत्र के मुआर आधारगंज(तेजा का पुर)निवासी सुनील कुमार कश्यप पुत्र राम किसुन,अनिल कुमार पुत्र राम किसुन का गुरुवार रात 9बजे उनका मकान अचानक गिर गया।मकान अचानक गिरने से घर के अंदर बैठी महिला रानीदेवी(70)अनिल कुमार(35)बुरी तरह से घायल हो गए।जिसे ग्रामीणों की मदद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।साथ ही घर के अन्दर बंधे एक बकरी भी दीवाल की चपेट में आने से मर गई। वही तीन बकरिया बाल बाल बच गई।वही घर के अंदर रक्खे दो कुन्तल गेंहू पचास किलो चालव,पचास किलो सरसो,चालिस किलो मटर,एक चारपाई एक साइकिल,सहित अन्य घरेलू सामान दीवाल में दब गई।सुनील कुमार गरीब परिवार से है वह किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण किया करते है।सुनील के छोटे बेटे का ह्रदय में छेद है जिसे ईलाज के लिए लोगो से मदद लेकर पैसे एक्रित कर रहे थे।अचानक घर गिरने से उनके ऊपर एक आफत आ पड़ी।मौके पर ग्राम प्रधान राम सजीवन पाल पहुंच कर हर सम्भव में मदद करने को कहा।