EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कुआं में गिरे बकरी को बचाने गए दो युवक की हुई मौत
Link
  • 151037793 - BIRENDRA YADAV 0 0
    25 Jun 2021 11:20 AM



बिहार औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के गोरडिहा पंचायत के गोरडिहा गांव के नहर की उत्तरी छोर से नान्की रेहट कुआं में बकरी बचाने के चक्कर में दो युवक की मौत हो गई वही एक की हालत में सुधार है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह गांव के ही महेश यादव की बकरी नन्की रेहट कुआं में गिर गई। जिस को बचाने के लिए जितेंद्र यादव गये । कुछ देर तक जितेंद्र यादव बाहर नहीं निकले तब गांव के ही मधिर दास कुआं के अंदर गए ये भी लम्बा समय के लिए नहीं निकले तो ,जितेंद्र यादव के पिता विजय यादव रस्सी के सहारे कुआं में अंदर गए ।कुआं के 10 फिट अंदर जाते ही विजय यादव की हालत बिगडने लगी। विजय यादव की हालत बिगड़ते देख ग्रामीण ने इन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला। कुछ देर बाद विजय यादव होश में आ गये। ग्रामीण विमल सिंह ,व्रजेश यादव, हरेंद्र यादव, पिंटु यादव , रजीन्द्र यादव ,राजेश यादव , चन्द्रशेखर यादव एवं अन्य ग्रामीण रस्सी एवं रड के सहारे के बेहोशी हालत में जितेंद्र यादव एवं मधिर दास को बाहर निकाला। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टर किशोर कुमार सिंह एवं प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दोनो को मृत घोषित कर दी। आपको बता दें कि दोनों मृतक अपने पिछे बिबी और बच्चों को छोड कर चले गए ।मृतक जितेंद्र यादव की एक पुत्र 5 बर्ष के और एक पुत्री है ।तो मृतक मधिर दास के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। देखें औरंगाबाद से वीरेंद्र यादव की रिपोर्ट151037793


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail