EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
  • 151045670 - ASHOK KUMAR CHAUBEY 0 0
    24 Jun 2021 23:24 PM



*थाना मांची पुलिस द्वारा 02 अदद पिकअप वाहनों से कुल 12 राशि गोवंश किया गया बरामद, 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार* सोनभद्र। थाना मांची पुलिस द्वारा सुअरसोत के पास से 02 अदद पिकअप वाहनों से कुल 12 राशि गोवंश बरामद करते हुए मौके से 02 नफर अभियुक्तगण *01. गोलू पुत्र मुस्लिम निवासी कृष्णदत्तपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी तथा 02. दिलीप प्रजापति पुत्र राजकुमार निवासी चंदापुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी* को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध मे *थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2021, धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । *बरामदगी का विवरण* *01.* 02 अदद पिकअप वाहनों से कुल 12 राशि गोवंश *गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण* *01.* श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना मांची, जनपद सोनभद्र *02.* व0उ0नि0 श्री वीरबहादुर चौधरी, थाना मांची, जनपद सोनभद्र *03.* उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी सुअरसोत, थाना मांची जनपद सोनभद्र *04.* आरक्षी सन्दीप कुमार, थाना मांची, जनपद सोनभद्र । *05.* आरक्षी अरविंद कुमार, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।


Subscriber

187940

No. of Visitors

FastMail