EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

स्वास्थ्य विभाग की कृपा से चल रहा था अवैध हॉस्पिटल
  • 151142473 - DILEEP KUMAR PANDEY 0 0
    24 Jun 2021 00:29 AM



ब्रेकिंग न्यूज बस्ती यूपी। छावनी में स्वास्थ विभाग की कृपा से चल रहा अबैध हॉस्पिटल इलाज की ले रहा गारंटी महिला की मौत पर हॉस्पिटल में हंगामा परिजनों ने डॉक्टर को जमकर पीटा महिला को अत्यधिक रक्तश्राव होने पर शर्मा हास्पिटल में कराया गया था भर्ती परिजनों ने डॉ सुशील शर्मा पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप किया हंगामा छावनी पुलिस को थाने से चंद कदम दूर अस्पताल पर पहुंचने में लग गए घंटों अकला गांव निवासी सुशीला देवी उम्र 32 वर्ष की इलाज के दौरान हों गई मौत मृतक के भाई श्यामू का आरोप सुशीला को रक्तश्राव होने पर अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा डॉक्टर ने गर्भपात की दिया सलाह जेवर बेचकर 20 हजार देकर सुबह कराया था भर्ती परिजन रेफर के लिए बार बार कहते रहे लेकिन डाक्टर ने इलाज की लिया गारन्टी सुशीला की मौत के बाद परिजन व गांव से आई महिलाओ ने डॉक्टर की करी पिटाई डाक्टर सुशील शर्मा ने कहां आयुष्मान योजना के तहत हॉस्पिटल चयनित डॉक्टर ने कहा खून भी चढ़ाने के लिए लाने में की देरी 3 पॉइंट ही था ब्लड सैकड़ों लोग अस्पताल में घुसकर की आरो आदि से कि तोड़फोड़ और हाथापाई छावनी थाने से चंद कदम दूर राम जानकी मार्ग स्थित शर्मा हॉस्पिटल का मामला।


Subscriber

187946

No. of Visitors

FastMail