EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विकास खण्ड सहावर के समस्त नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक ll
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    23 Jun 2021 23:01 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता यूपी वेस्ट मोहित गुप्ता 151022222 यूपी के जनपद कासगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 का पालन करते हुए हुए 2 पालियों में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए मुख्यतः ग्रामों में टीकाकरण का प्रसार प्रसार अच्छे ढंग से किया जाये तथा सभी ग्रामीण वासियों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराया जाये। इसके अतिरिक्ति संचारी रोग नियन्त्रण अभियान पर चर्चा, साफ सफाई एवं सेनेटाइजेषन एवं घूर हटाये जाने पर चर्चा, निगरानी समितियों को लगातार सक्रिय करते हुए ग्रामों को कोविड-19 से मुक्त रखना, हल्के लक्षण वाले व्यक्तियों को घर में ही होम क्वारंटाइन करवाना, वर्ष 2021-22 में। वृक्षारोपण के लक्ष्य की पूर्ति करना सामुदायिक शौचालयो का स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रख-रखाव करवाना, निर्माणाधीन/मरम्मत योग्य पंचायत भवनों को पूर्ण करना तथा पंचायत भवनों में कार्यालय की स्थापना करना, ग्राम पंचायत विकास योजना से प्राथमिकता के आधार पर वाले कार्यो को किया जाना ,मनरेगा अन्तर्गत ग्रामों में विभिन्न कार्यो को कराया जाना, आपरेशन कायाकल्प के कार्यो पर चर्चा तथा अन्य विभिन्न शासयकी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय के अतिरिक्ति, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया प्रतिभाग किया गया। विकास सहावर के शत-प्रतिशत ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे। आगामी दिनों में सभी विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत की जायेगी।


Subscriber

187555

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश