एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
वहगुल नदी मैं जलस्तर बढ़ने से दुनका बिहारीपुर मार्ग का कटान हुआ शुरू
- 151037552 - NAYAN SINGH
0
0
23 Jun 2021 22:15 PM
वहगुल नदी में जलस्तर बढ़ने से दुनका बिहारीपुर रोड में पानी के गड्ढे हो गए हैं नदी में तेज रफ्तार पानी आने से रोड की साइटों में मिट्टी कटान शुरू कर दिया है वहगुल नदी में बाढ़ आने से चलते फिरते बा पैदल निकलने वाले लोगों को बहुत ज्यादा खतरा हो सकता है जगह जगह पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं ग्राम दुनका के कमर वेद ने बताया कि वर्षा होने से नदी में बाढ़ आई तो रोड कटकर पानी गांव में पहुंच सकता है रोड कटने पर सवारियों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है मेरा कहना है कि प्रशासन पत्थर की दीवार बनाए जाए तो नदी का घटना रुक सकता है और लोगों को परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा प्रशासन इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है नदी में बाढ़ आने से लोगों की जानें भी जा सकती हैं