EPaper SignIn

प्राचीन मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे दबंगों को प्रशासन ने खदेड़ा
  • 151109133 - VIDYARAM 0



फास्ट न्यूज इंडिया जिला संवाददाता आगरा विद्याराम 151109133 यूपी के आगरा जिले के बाह कोतवाली क्षेत्र के धोबई गावँ के सामने प्राचीन मंदिर है।जिसकी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था।जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी आदि अधिकारियों से की थी।मामले पर संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अवैध कब्जा हटवाते हुए भूमाफियाओं को खदेड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाह आगरा स्टेट हाइवे पर धोबई के सामने प्राचीन शिव मंदिर का है जो कि लगभग पाँच सौ वर्ष पुराना है।मंदिर परिसर में ही एक धर्मशाला भी है जो कि स्वतंत्रता के समय स्वतंत्रता सेनानियों का अड्डा रही थी।मंदिर के पास खेत की जमीन को दबंगों ने खरीद लिया है। दबंग भू माफिया जबरदस्ती मंदिर परिसर आश्रम के बीचो बीच अवैध कब्जा कर रास्ता निकाल रहे थे और मंदिर को दो फाड़ कर रहे थे।मंदिर परिसर में बनी हवन कुंड के पास तोड़फोड़ कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार को दोपहर बाद तहसीलदार बाह राज कुमार एवं कस्बा इंचार्ज गंगा प्रसाद राजस्व कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और अवैध कब्जे को देखा।मौके पर एकत्रित ग्रामीणों की शिकायत को सुना। तहसीलदार ने अवैध कब्जा कर रहे लोगों को मौके से तत्काल अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिए।साथ ही भूमाफियाओं को खदेड़ते हुए मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य सामान को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की। मंदिर परिसर के बीचो बीच दबंग निकाल रहे थे रास्ता धोबई स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के आश्रम पर दबंग भू माफियाओं की काफी समय से नजर थी।मौका मिलते ही भूमाफियाओं ने मंदिर को दो फाड़ करते हुए बीचो बीच से हवन कुंड पीठ को ध्वस्त कर रास्ता निकाल दिया। ईट पत्थर डालकर रास्ते को पक्का बनाने का प्रयास शुरू कर दिया था। प्राचीन मंदिर की जमीन पर कब्जा होता देख एकत्रित ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों से शिकायत की थी जिसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी और अवैध कब्जे को मुक्त कराने के साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।जमीन के कब्जा मुक्त होने के बाद ग्रामीण सौदान सिंह, सीताराम, सिरनाम सिंह,भारत सिंह,ओमकार,दयाशंकर, वीरू,देवेंद्र, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीण अधिकारियों की कार्यवाही से संतुष्ट दिखे।

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र