एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पीलीभीत के गांव लोहिया का रहने वाला 25 वर्षीय संदीप पुत्र भगवानदास की बरेली में हुई मौत
- 151037552 - NAYAN SINGH
0
0
23 Jun 2021 20:51 PM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया थाना संवाददाता देवरनिया नयन सिंह 151037552
यूपी के बरेली जिले के ग्राम पीलीभीत के गांव लोहिया का रहने वाला 25 वर्षीय संदीप पुत्र भगवानदास बरेली के थाना बारादरी के गांव नवादा के गांव में किराए के मकान में 2 साल से किराए पर रह रहा था परिवार के लोगों ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करके अपने बीवी बच्चों व परिवार का पालन पोषण करता था मंगलवार की रात गर्मी ज्यादा होने के कारण मैं छत पर सो रहा था सोते समय करीब रात के 2:00 बजे उसे पिशाब लगी वह पेशाब करने को उठा तो जा रही 11000 की लाइन की लपेट में आ गया लपेट में 11000 की लाइन हाईटेंशन की लाइन से उसकी मौके पर मौत हो गई और लोगों का कहना है कि हाईटेंशन की लाइन से यहां पर कई मौतें हो चुकी हैं पर बिजली विभाग की टीम ने 11000 की लाइन अभी तक नहीं हटाई है संदीप के परिवार में संदीप की मौत होने के कारण घर में बहुत बुरी तरह से और को राम मचा हुआ है बरेली के नवादा से खान में छत पर सोते समय 11000 की लाइन की चपेट में आने के कारण एक युवक की मौके पर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम