EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सौर ऊर्जा बैटरी चोर पुलिस को दे रहे चुनौती
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0 0
    23 Jun 2021 20:46 PM



मोहनलालगंज लखनऊ निगोहा थाना क्षेत्र जमादार खेड़ा में 22/ 23 की रात में चोर सौर ऊर्जा की बैटरी चोरी कर ले गए जिसकी शिकायत सज्जन सिंह ने निगोहा पुलिस से की है जबकि इससे पूर्व भी बैटरी चोरी कर ले गए थे पुलिस को चोर चुनौती दे रहे है। निगोहा थाना क्षेत्र जमादार खेड़ा नटौली में 22/ 23 की रात सज्जन सिंह के दरवाजे पर लगी सौर ऊर्जा की बैटरी एवं टाइल फैक्ट्री के निकट लगी सौर ऊर्जा की बैटरी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली जिसकी शिकायत सज्जन सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान सिंह जमादार खेड़ा नटौली ने निगोहा थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वही सज्जन सिंह ने बताया कि इससे पहले भी चोरों ने पैनल चोरी करके लाखों का नुकसान किया था जिसकी शिकायत निगोह पुलिस से की थी परंतु चोरो को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही जिससे चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है । पुरानी चोरी का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका था कि फिर चोरों ने एक बार पैनल में लगी बैटरी चुरा ले गए अब इसका खुलासा निगोहा पुलिस कर पाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।


Subscriber

187945

No. of Visitors

FastMail