EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सपा और भाजपा ने नहीं खोले उम्मीदवारी के पत्ते ( गोंडा)
  • 151145583 - KRISHNA KANHAIYA SHARMA 0 0
    23 Jun 2021 20:10 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया थाना संवाददाता कोतवाली नगर कृष्ण कन्हैया शर्मा की रिपोर्ट,151145583, यूपी के गोण्डा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सिर चढ़ आया है मगर अभी चुनावी चौसर पर प्रमुख दल सपा और भाजपा ने अपने पत्ते तक नहीं खोले हैं। यह दल यह तय नहीं कर वाए हैं कि आखिरकार उनके दल का उम्मीदवार कौन होगा। जबकि इस बीच दो लोगों ने नामांकन पत्र खरीदकर चुनाव मैदान में ताल ठोंकना शुरू कर दिया है। अब नामांकन के लिए महज तीन दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में लोग सत्ता व विपक्ष के उम्मीदवारों के चेहरे देखना चाह रहे हैं। सपा भाजपा से अभी चुनावी रणनीति का खुलासा नहीं किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मार्कण्डेय शाही ने 16 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसी के साथ ही डीएम कोर्ट से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। मगर पांच दिन तक कोई भी खरीददार नहीं आया। सोमवार को हलधमऊ व कटरा बाजार ब्लॉक के एक एक जिला पंचायत सदस्य ने अपने उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया। हलधरमऊ ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य नंद कुमार पुत्र मुरली निवासी सुमेरपुर और कटरा बाजार ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव पुत्र राम दुलारे ने नामांकन पत्र का एक एक सेट खरीदा है। कद्दावर नेताओं अथवा उनके समर्थित प्रत्याशियों के ही चुनाव मैदान में उतरने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच नए चेहरों के मैदान में उतरने के पीछे के निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन लोगों को मैदान में उतारने के लिए उकसाने वाला कोई कद्दावर नेता हो सकता है मगर लोग तार से तार जोड़ने में मशगूल हो गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को नामांकन होगा। इसके लिए लोग अपनी तैयारियों में जुटे हैं। कई गुट अपने खेमे के उम्मीदवार को मैदान में उतारने को बेताब हैं। ऐसे में समर्थक व उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्यों की खोजबीन में जुटे हैं। जब तक कि चुनाव की उम्मीदें बनी हुई हैं यह माना जा रहा है कि एक से अधिक लोग अध्यक्ष के चुनाव में ताल ठोकेंगे ऐसे में जब तक जिला पंचायत सदस्यों की मनुहार हो रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से जहां एक तरफ जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने की जंग संभावित उम्मीदवार व खेमों के समर्थक सभी जुगत आजमा रहे हैं। वहीं पर प्रमुख पद के दावेदारों ने भी अपने चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरु कर दी है। हालाकि प्रमुखी के चुनाव अधिसूचना जिला पंचायत अध्यक्ष की अधिसूचना के समाप्त होने के बाद जारी होगी। ऐसे में 3 जुलाई के बाद ही प्रमुखी का चुनाव होगा।


Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश