एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
ऐसे बचा जा सकता है साइबर ठगी से:खाते से रुपए गायब होते ही व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना, हाथों हाथ व
- 151113047 - JAYLAL NAGAR
0
0
23 Jun 2021 21:57 PM
राजस्थान: जोधपुर-साइबर ठगी का शिकार होते यदि लोग पुलिस के पास पहुंच जाए तो उनके काफी रुपए हाथों हाथ वापस मिल सकते है। शहर के एक व्यापारी ने ऐसी ही सजगता दिखाते हुए अपने बीस हजार रुपए बचा लिए। व्यापारी की फर्म की जांच करने के नाम पर एक शातिर ने ऑनलाइन खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई की और बीस हजार रुपए को फिर से खाते में रिफंड करवा दिया।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि शास्त्रीनगर ए सेक्टर 255 में रहने वाले जितेंद्र मेहता की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि किसी शख्स ने ऑनलाइन उसकी फर्म जांच की बात हुई थी। तब शातिर ने खाते से 20 हजार रूपए डेबिट कर डाले। इस पर आईटी एक्ट में केस दर्ज कर साइबर टीम के कांस्टेबल विक्रम एवं धर्माराम ने साइबर प्लेटफार्म पर संपर्क साध कर खाते में फिर से रकम को रिफंड करवा दिया। या।
पुलिस ने जारी की गाइड लाइन
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर साइबर क्राइम यूनिट की तरफ से आमजन के लिए सजगता बरतने के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। इसके लिए आमजन को सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान शख्स से वीडियो कॉलिंग के मार्फत बातचीत करने से बचने को कहा गया है। महिलाएं सोशल मीडिया पर चेट कर आमजन के साथ किसी भी प्रकार से खिलवाड़ कर सकती है। वे ब्लैक मेलिंग का शिकार बना सकती है। आमजन को सजगता बरते जाने को लेकर कहा गया कि वे किसी प्रकार के धमकी भरे कॉल आने और ब्लैकमेल होने की आशंका में पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर 100 या वाटसअप नंबर 9530440800 पर सूचना दे।
देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 151113047