एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सिकंदराराऊ में सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर एक शाम श्याम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- 151127048 - ASHOK KUMAR UPADHYAY
0
0
23 Jun 2021 18:47 PM
फास्ट न्यूज इंडिया जिला संवाददाता हाथरस अशोक उपाध्याय 151127048
यूपी के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में बालाजी जागरण मंडली अलीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित एक शाम श्याम बाबा के नाम भजन संध्या में भोर की लालिमा तक भक्तों ने बाबा के संकीर्तन का रसपान किया ज्येष्ठ मास की बारस को सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर आयोजित लाड़ला खाटू वाला सेवा समिति की ओर से श्री बालाजी जागरण मंडली अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खाटू वाले श्याम बाबा के संकीर्तन एक शाम श्याम बाबा के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ मन्दिर कमेटी के महेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा शिवानी माहेश्वरी, उपासना शर्मा ने पूजा अर्चना ज्योति प्रज्वलित कर किया गया भजन सम्राट सोमेश पंडित द्वारा गणेश वंदना माँ सरस्वती की वन्दना के पश्चात एक से एक शानदार भजनों की प्रस्तुति कर शमा बाँध दिया श्याम प्रेमी अरुण पचोरी ने अपनी मधुर आवाज में बाबा की भेटो का गुणगान किया यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता वैश्विक महामारी कोरोना से हर प्राणजीवन की रक्षा की कामना को लेकर आयोजित किया गया भजन संध्या में श्याम प्रेमियों ने भोर की लालिमा तक अपने लाडले बाबा को मनाया हम सबकी आराध्य सिद्धदात्री पथवारी माता के श्री चरणों में सबके मंगलमय की कामना की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चेतन शर्मा, हेमंत माहेश्वरी, पुजारी जगदीश कश्यप, संदीप शर्मा ,बॉबी वर्मा, प्रकाश कश्यप, गिरधारी गोयल ,कमल हलवाई, सौरभ वार्ष्णेय, मोहित यादव, सुनील गुप्ता, तरुण शर्मा, भावना शर्मा, कन्हैया शर्मा, उत्कर्षवर्ती पाठक अरविन्द मिश्रा जी ,अजय बाबू, देव सक्सेना, सौरभ कोहली, राजकुमार वार्ष्णेय, रिंकू कुमार आदि श्याम भक्तो ने अपने अराध्य लाडले श्याम बाबा को मनाकर क्षेत्र की खुशहाली कोरोना से अपने प्यारे देश राष्ट्र भारत को मुक्त करने की शुभ मंगल कामना की गयी।