एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
यादव महासभा ने नशामुक्ति अभियान व सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक व कार्यकारिणी विस्तार किया
- 151136900 - NASEEB BABU
0
0
22 Jun 2021 21:14 PM
यादव महासभा ने नशामुक्ति अभियान व सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक व कार्यकारिणी विस्तार किया अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा के नगर अतर्रा में सामाजिक कुरीतियों व नशामुक्ति अभियान को लेकर बैठक आहूत की गई ! संगठन के जिला अध्यक्ष देवराज यादव के निर्देशानुसार ब्लॉकवार मासिक बैठक की अगुवाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी आर यादव ने किया बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित नगर वासियों के साथ नशामुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया व फिजूलखर्ची से बचाव के लिए विचार विमर्श किया व कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए सभी को जागरूक किया साथ ही नगर कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए रामनरायन यादव (नगर उपाध्यक्ष), लालू यादव (नगर उपाध्यक्ष), अजय यादव (नगर सचिव ), मुन्ना यादव (नगर सचिव) सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया! इस मौके पर संगठन के जिला सचिव शिवबरन यादव, नगर अध्यक्ष युवा रामनरेश यादव, बालकृष्ण यादव, अरून भाई, अखिलेश यादव आदि लगभग आधा सैकडा लोग उपस्थित रहे