एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बंगाली एकता मंच ने जरूरतमंद परिवारों का सहयोग कर स्वर्गीय श्री पुलिन विश्वास को दी श्रद्धांजलि!
- 151045804 - SHAHANOOR ALI
0
0
14 Jun 2021 22:33 PM
फास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता उधम सिंह नगर शाहनूर अली 151045804
खबर उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर गदरपुर से है!
दिनेशपुर बंगाली समाज को तराई में बसाने में अहम योगदान देने वाले व्यक्तिव के धनी व महान विचारक क्षेत्र के क्रांतिकारी स्वर्गीय श्री पुलिन कुमार विश्वास उर्फ तराई के बंगाली समुदाय के गांधी। आपको बीते कल को 20वी पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बंगाली एकता मंच के सभी कार्यकर्ता। और सभी बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया जितना हो सके बंगाली एकता मंच लोगों की सहायता करेंगा जहां पे नेता लोग नहीं पहुंचते बंगाली एकता मंच पहुंचेगा और लोगों की सहायता करेगा। तराई के गांधी के पूर्ण तिथि के अवसर पर कई निर्धन परिवार को साहयता पहुंचाया गया और साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने नेतानगर जाकर जरूरतमंद और गरीब परिवार से मिले और उनको राशन सब्जी इत्यादि की व्यवस्था कराई जिनके घर में प्रीमेच्योर बच्चा 7 महीने में होने के कारण और लॉकडाउन के चलते काम धाम ना होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो चुकी है। और साथ ही बच्चे की ट्रीटमेंट का खर्चा भी बंगाली एकता मंच पूर्ण रुप से सहयोग करेगी । बंगाली एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास जीने कहां जहां से मदद की आवश्यकता होगी बंगाली एकता मंच उस परिवार पुरी मदद करने की कोशिश करेंगी। दिनेशपुर से बंगाली एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक डाली, सचिव दिव्येंदु मंडल जो अपनी टीम को लेकर पूरे दिनेशपुर में कीटनाशक का छिड़काउ किया जिसमें सुबीर राय , अमन, शुभम पल अमित विश्वास, सुबीर दास , कमलेश मिस्त्री, प्रीतम, इंद्रजीत सिगदार, कौशल विश्वास, शुभम, सुदीप डाली, रोनित, नितिन, शुभम भादवा, जतिन हीरा, अमृत विश्वास, रमेश मंडल, राम कुमार किशोर मनी आदि लोग उपस्थित थे।