एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मुजेहना को विधायक मेहनौन ने लिया गोद
- 151139609 - KAUSHAL KISHOR SHUKLA
0
0
14 Jun 2021 22:32 PM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता गोंडा कौशल किशोर शुक्ला 151139609
यूपी के गोंडा जिले के मुजेहना विकास खण्ड अंतर्गत सीएचसी मुजेहना पहुंचे मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने सीएचसी मुजेहना को गोद लेने की घोषणा की।विधायक ने कहा की अब अस्पताल के कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण व विकास के साथ लोगों के लिए भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।विधायक ने अस्पताल की जमीनी हकीकत परखने के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्साधीक्षक से अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की।बुनियादी सुविधाओं के लिये क्या-क्या आवश्यकता है उसके लिए भी विधायक ने लिखित मांगपत्र देने को कहा।जिसपर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुमन मिश्रा ने 13 सूत्रीय मांगपत्र विधायक को सौंपा।डॉ0 सुमन मिश्रा ने बताया कि सीएचसी में प्रोजेक्टर मशीन,एक्सरे मशीन लगवाकर टेक्निशिएन की नियुक्ति,परिसर में जलभराव का निस्तारण,छत टपकने व बैठने की व्यवस्था परिसर में रैन बसेरे का निर्माण,सुलभ शौचालय का निर्माण,अधिकारियों/कर्मचारियों के आवास की मरम्मत,परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराना नितांत आवश्यक है।इसदौरान प्रशिक्षु एसडीएम व प्रभारी बीडीओ मुजेहना आकाश सिंह,पूर्व जिलामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला,प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह,टीए वंशीधर पाठक,खण्ड प्रेरक मदन मिश्रा,डॉक्टर विवेक मिश्रा,प्रधान प्रतिनिधि मुजेहना रामसुहावन सिंह,प्रधान जमुनही अखिल तिवारी व राजन शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।